Indian Team 7th consecutive home series win: भारतीय टीम इस समय अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी में व्यस्त है। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैच जीतकर बांग्लादेश को धूल चटा दी है और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 86 रन से हराया। इस तरह भारत ने अपनी घरेलू सरजमीं पर एक और टी20 सीरीज अपने नाम की। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का अपनी सरजमीं पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है और इसके दम पर अब ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई है।
भारत की घर पर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीत
टीम इंडिया का अपने घर पर पिछले दो साल से जीत का सिलसिला जारी है और इस दौरान कोई भी विरोधी भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीत नहीं पाया है। भारत ने बांग्लादेश को ग्वालियर और फिर दिल्ली में हराकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस तरह भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीती है। टीम इंडिया के अपने घर पर सीरीज जीत का सिलसिला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका (2-1), श्रीलंका (2-1), न्यूजीलैंड (2-1), ऑस्ट्रेलिया (4-1) और अफगानिस्तान (3-0) को हराया। वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ घर पर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
घर पर सबसे ज्यादा लगातार टी20 सीरीज जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है। कंगारू टीम ने साल 2006 से 2008 के बीच लगातार 8 टी20 सीरीज अपनी घरेलू सरजमीं पर जीती थीं, जो अभी भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया के पास अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की बराबरी का मौका होगा। भारत ने इससे पहले साल 2019 से 2022 के बीच भी लगातार 7 टी20 सीरीज घर पर जीती थीं लेकिन इसके बाद उसका सिलसिला थम गया था। ऐसे में इस बार सूर्यकुमार यादव चाहेंगे कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया इतिहास रचने से ना चूके।