India vs New Zealand Bengaluru Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच (IND vs NZ) बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था लेकिन दूसरा दिन एक्शन से भरपूर रहा और गुरुवार का खेल पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 46 पर सिमट गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टंप्स के समय तक 50 ओवर में 180/3 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 134 रन की हो गई है। क्रीज पर रचिन रवींद्र 22 और डैरिल मिचेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो किसी बुरे सपने की तरह रहा। भारतीय पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विराट कोहली अपनी खाता भी नहीं खोल पाए। सरफराज खान मिले मौके को भुनाने में असफल रहे और एक खराब शॉट खेलकर कैच आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन उनकी पारी भी 13 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। आगे भी विकेटों के गिरने सिलसिला जारी रहा और देखते ही देखते भारतीय पारी 31.2 ओवर में सिर्फ 46 रन बनाकर ढेर हो गई। यह स्कोर भारत का घर पर खेलते हुए अब तक सबसे कम टोटल है। ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे, जिनके बल्ले से सबसे ज्यादा 20 रन आए। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, वहीं विलियम ओ'रूर्के को भी चार विकेट मिले।
डेवोन कॉनवे ने दिलाई न्यूजीलैंड को बढ़त
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान टॉम लैथम के साथ मिलकर डेवोन कॉनवे ने 67 रन जोड़े। लैथम ने 15 रन का योगदान दिया और एलबीडबल्यू आउट हुए। यहां से कॉनवे को विल यंग का साथ मिला। इन दोनों ने भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। यंग ने 33 रन की पारी खेली और 142 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कॉनवे शतक के करीब बढ़ रहे थे लेकिन फिर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए और उनकी पारी 91 रन पर समाप्त हो गई। रचिन रविंद्र (22*) और डैरिल मिचेल (14*) ने आगे कोई भी झटका नहीं लगने दिया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।