मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने किया कमाल, भारत का हुआ बुरा हाल; 11 साल बाद टीम इंडिया को फिर होना पड़ा शर्मसार 

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

600 Plus Runs Total against India After 11 years: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। उसकी वजह ये है क्योंकि भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन ठोक दिए हैं। इस टोटल की मदद से उसने 311 रनों की बड़ी लीड भी हासिल कर ली है। इंग्लैंड टीम के इतने बड़े टोटल की वजह से भारत का एक शर्मनाक पल देखना पड़ा है, जो उसने आखिरी बार 2014 में देखा था।

Ad

इंग्लैंड की इस पारी में टॉप ऑर्डर के लगभग हर खिलाड़ी ने ही भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इसकी शुरुआत ओपनर्स ने की। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 166 रन की जबरदस्त साझेदारी निभाई। हालांकि, दोनों बल्लेबाज दुर्भाग्य से शतक बनाने से पहले ही आउट हो गए। इसके बाद जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों की खबर ली। वह इतनी आसानी से रन बना रहे थे, जैसे किसी घरेलू टीम के विरुद्ध खेल रहे हों। रूट के बल्ले से 150 रन निकले। फिर कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा शतक जमाया।

Ad

2014 के बाद भारत के खिलाफ बना इतना बड़ा टोटल

इस तरह इंग्लैंड की टीम 669 रनों का पहाड़ जैसा टोटल खड़ा करने में कामयाब हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों की वजह से भारत को 11 सालों बाद एक शर्मनाक पल देखने को मिला। दरअसल, 2014 के बाद किसी टीम ने भारत के खिलाफ इतना बड़ा टोटल बनाया है। भारत के खिलाफ आखिरी बार एक पारी में 600 या उससे ज्यादा रन 2014 में बने थे। तब ये कारनामा न्यूजीलैंड ने किया था।

टीम इंडिया के लिए मैच बचाना हुआ काफी मुश्किल

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 311 रनों की लीड हासिल की है। वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। मेजबानों के दो विकेट 0 के ही स्कोर पर गिर गए। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए। चौथे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर सिर्फ एक रन बनाया। भारतीय टीम काफी खराब स्थिति में है और उसके ऊपर मैच हारने का खतरा मंडरा रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications