IND vs NZ 3rd Test Pitch Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम को तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेलना है। इस मुकाबले को टीम इंडिया हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी, ताकि न्यूजीलैंड बिना हारे वापस ना जा सके। इसके लिए अब हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पिच का सहारा लेने को देख रहे हैं। हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया की तरफ से मुंबई में टर्निंग ट्रैक की मांग की जा रही है, ताकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर अपनी फिरकी में नचा सकें।
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया था कि मुंबई में एक स्पोर्टिंग ट्रैक देखना को मिलेगा, जहां पहले दिन बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसानी रहेगी और फिर दूसरे दिन से स्पिन गेंदबाज प्रभावी होंगे। हालांकि, अब इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टर्निंग ट्रैक की मांग की है।
पुणे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ हुए थे ढेर
मुंबई में टर्निंग ट्रैक की रिपोर्ट आने के बाद से ही फैंस को डर सता रहा है कि एक बार भी टीम इंडिया का हाल पुणे में खेले गए मुकाबले जैसा न हो। टीम इंडिया ने पुणे में स्लो टर्न वाली पिच का इस्तेमाल किया था लेकिन बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स के सामने ढेर हो गए थे। मिचेल सैंटनर ने अकेले ही दोनों पारियों में 13 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया था और अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। इससे पहले भी भारतीय टीम को टर्निंग पिचों पर समस्याओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मुंबई में अगर उलटफेर हुआ तो न्यूजीलैंड के पास भारत का सूपड़ा साफ करने का मौका होगा।
मुंबई में लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होने की खबर है और अगर यह टर्निंग ट्रैक हुआ तो फिर बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह की पिच में उछाल के साथ टर्न देखने को मिलेगा, जो बल्लेबाजों के लिए खेलना बिलकुल भी आसान नहीं होगा।