कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में दी पहली स्पीच, हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर बोली जबरदस्त बात

BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (Photo Courtesy : X/@BCCI Snapshots)
BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (Photo Courtesy : X/@BCCI Snapshots)

Head Coach Gautam Gambhir & Hardik Pandya address the dressing room: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में मात देकर सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया। पल्लेकेले में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंकाई बल्लेबाज मजबूत शुरुआत के बाद बिखर गए और 137 रन ही बना सके, जिसके चलते मुकाबला टाई हुआ और फिर सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली। भारत की सीरीज जीत के बाद कोच गौतम गंभीर ने पहली बार ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी। उनके बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपनी बात रखी और सूर्यकुमार यादव द्वारा की गई कप्तानी की तारीफ भी की।

Ad

गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पहली सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि, 'आप सभी को एक बेहतरीन सीरीज जीत की शुभकामाएं और कप्तान सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन कप्तानी और बल्लेबाजी पर उनको भी बधाई। आपको ऐसे ही नतीजे मिलते है जब आप लड़ते हैं और हार नहीं मानते। हमें ऐसी पिचों के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि हमें इस तरह की पिच कभी भी मिल सकती है। कुछ खिलाड़ी अब वनडे सीरीज में नहीं होंगे और उन्हें एक लम्बा ब्रेक मिलेगा। बता दें कि बांग्लादेश सीरीज में आने तक आप अपने फिटनेस लेवल को बरकरार रखे।'

हार्दिक पांड्या के मुंह से निकली सूर्या की कप्तानी की तारीफ

गौतम गंभीर के बाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'सबसे पहले तो आप सभी को जीत की बधाई आज हमारे बल्लेबाजों के लिए चुनौती थी। शुरुआत में विकेट गिरने पर शुभमन और रियान ने बेहतरीन साझेदारी की और अंत में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई ने भी अच्छा योगदान दिया, जिससे हम एक अच्छे टोटल तक पहुंच सके। जैसा की गौती भाई ने बोला बहुत बढ़िया सूर्या, आपने बेहतरीन कप्तानी की और गेंदबाजों को अच्छा रोटेट किया। जब आप इस तरह के मैच जीतते हो तो आप भविष्य में और अच्छा करने की उम्मीद रखते हो। इसलिए हम धीरे-धीरे से आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications