Champions Trophy 2025 से पहले इस साल कौन सी टीम खेलने वाली है कितने वनडे? जानें सभी टीमों का शेड्यूल

Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

Every Team ODI Matches in This Year Ahead of CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान एवं दुबई में होना है। इस मेगा इवेंट का शेड्यूल पहले ही सामने आ चुका है। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। Champions Trophy 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाना है।

Ad

बता दें कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 में से 7 टीमों के स्क्वाड की भी घोषणा हो चुकी है। पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है, जिसके स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में पीसीबी भी अपनी टीम का ऐलान करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पिछले बार 2017 में हुआ था। ऐसे में इतने लम्बे समय बाद इस मेगा इवेंट के आयोजन को लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं, कुछ टीमें अपनी तैयारी में भी जुट गई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस साल सभी 8 टीमों कितने वनडे मैच खेलने वाली हैं।

Ad

1. भारत: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में शिरकत करने से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने वाली है। इस सीरीज का आयोजन 6 फरवरी से शुरू होगा।

2. इंग्लैंड: 2019 में वर्ल्ड चैंपियंस बनने वाली इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में जोस बटलर की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस इवेंट की तैयारी के लिए इंग्लैंड फरवरी में ही टीम इंडिया के विरुद्ध 3 वनडे खेलेगा।

3. अफगानिस्तान: अफगान टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली है। इस इवेंट में अफगानिस्तान अपना पहला मैच 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान एक भी वनडे मैच नहीं खेलेगा।

4. पाकिस्तान: पाकिस्तान टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्राई नेशन सीरीज खेलेगी। इसके शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान टीम का 2 वनडे खेलना तय है, वहीं अगर मेजबान टीम सीरीज के फाइनल में पहुंचती है तो वो एक और मैच खेलेगी।

5. न्यूजीलैंड: कीवी टीम ने जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे खेले थे। अब उसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2 से 3 वनडे मैच और खेलने को मिल सकते हैं।

6. दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका भी पाकिस्तान में होने वाली ट्राई नेशन सीरीज में हिस्सा लेगी। इस तरह उसका भी 2 वनडे खेलना तय है। फाइनल में पहुंचने की स्थिति में उसे एक ओर मैच खेलने को मिलेगा।

7. ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। CT 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया इस साल दो वनडे मैच खेलेगा, जो श्रीलंका के विरुद्ध होंगे।

8. बांग्लादेश: बांग्लादेशी टीम इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी एडिशन से पहले कोई भी वनडे मैच नहीं खेलेगी। मेगा इवेंट में बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications