Perth Test Day 1st session: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है, जो कि पहले सत्र में पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया और अपनी टीम की पकड़ मजबूत करने में मदद की। पहले सत्र की समाप्ति तक भारत ने 25 ओवर में 51/4 का स्कोर बनाया। क्रीज पर ध्रुव जुरेल (4*) और ऋषभ पंत (10*) मौजूद हैं।
पहले बल्लेबाजी का फैसला बल्लेबाजों ने साबित किया गलत
पर्थ में टॉस भारत के पक्ष में रहा लेकिन इसके बाद की चीजें ऑस्ट्रेलिया ने अपने पक्ष में की। टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत खराब रही और वह 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने गली में कैच आउट करा दिया। नंबर 3 पर मौका पाने वाले देवदत्त पडीक्कल भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और वह भी 23 गेंदें खेलने के बावजूद डक बनाकर पवेलियन लौटे। अनुभवी विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने भी निराश किया और 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल काफी देर तक डटे रहे और लग रहा था कि वह पहला सत्र निकाल देंगे। हालांकि, लंच से पहले मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर उन्हें कैच आउट दे दिया गया, जिसे विवादित फैसला बताया जा रहा है, क्योंकि लग रहा था कि बल्ले का गेंद से संपर्क नहीं हुआ और स्निकोमीटर में जब आवाज आई तब बल्ला पैड से लगा था। हालांकि, फैसला राहुल के पक्ष में नहीं रहा और वह 26 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद, पहले सत्र के आखिरी दो ओवर में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया। हालांकि, अब चार विकेट खोकर टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है और दूसरे सत्र में उसे इस जोड़ी से बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को कुछ और विकेटों की तलाश होगी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए हैं।