Virat Kohli trolled after failure in Perth test: विराट कोहली का बुरा दौर उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपनी पहली पारी में फ्लॉप हुए हैं। कोहली की पारी केवल 12 गेंदों की रही जिसमें वह पांच रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। कोहली सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और उन्होंने वहां जमकर ट्रेनिंग भी की थी, लेकिन कुछ भी उनके लिए पर्थ टेस्ट में काम नहीं आया है। कोहली की ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही लगातार खूब चर्चा हो रही थी और वहां के लोकल न्यूजपेपर्स में उन्हें खूब कवरेज मिल रही थी। लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर ही कोहली की बड़ी-बड़ी फोटो छाप रखी थी। हालांकि, अब पर्थ में फेल होते ही कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है।
"ना स्पिन ना फास्ट बोलिंग, घंटे का किंग हूं मैं।"
"नींद आ रही थी, विराट कोहली के विकेट ने नींद उड़ा दी।"
“वापस मत आना। यादों में भी वापस मत आना। हम सभी को माफ करो।”
“मैगी बनाने के चार आसान तरीके। एक कप पानी उबालिए। जैसे ही विराट बल्लेबाजी के लिए जाएं मैगी और मसाले को उबलते हुए पानी में डाल दें। जब तक विराट मैदान पर हैं उसे पकाएं। जैसे ही विराट पवेलियन लौट जाएं आपकी मैगी खाने के लिए तैयार है।”
“विराट कोहली ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों से- जल्दी आउट कर लंदन निकलना है।”
“विराट कोहली के लिए बनाया गया पूरा माहौल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले तक का ही होता है। शुरुआत के बाद वो चलते-फिरते विकेट होते हैं।”
कोहली की हालिया बल्लेबाजी संघर्ष को लेकर बनाए गए इस मीम में लिखा गया," न्यूजीलैंड ने बताया तुम स्पिन नहीं खेल पाते। अब हम बताएंगे तुम फास्ट भी नहीं खेल पाते।"
कोहली अपने परिवार के साथ अब अक्सर लंदन में ही रहते हैं और इसके लिए भी वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। इस मीम में लिखा गया, "भाई तीन दिन में ये मैच हारके दो दिन लंदन घूमके आते हैं।"