fans reaction after R Ashwin and Ravindra Jadeja dropped: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान जब प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया तो लोग हैरान रहे गए। दरअसल दुनिया के नंबर एक और नंबर दो टेस्ट ऑलराउंडर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को ही टीम से बाहर कर दिया गया है। भारत ने इस टेस्ट में इकलौते स्पिनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को चुना है। अश्विन और जडेजा को बाहर करना फैंस को पच नहीं रहा है इसीलिए वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विशाल नाम के यूजर ने लिखा, "विश्व के नंबर एक और नंबर दो ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। अश्विन और जडेजा को बाहर किया जाना या तो बहुत बड़े मास्टरस्ट्रोक या फिर उतने ही बड़े ब्लंडर के रूप में याद किया जाएगा।"
विपिन तिवारी नाम के दूसरे यूजर ने लिखा, "केवल एक सीरीज के बाद ही क्या इंडियन मैनेजमेंट ने अश्विन और जडेजा से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है?"
रत्नीश नाम के यूजर ने लिखा, "मुझे याद नहीं आ रहा है कि आखिरी हमने कौन सा टेस्ट अश्विन और जडेजा दोनों के बिना खेला था।"
"अश्विन और जडेजा के डेब्यू के बाद से भारत ने केवल छह टेस्ट ऐसे खेले हैं जिसमें अश्विन या जडेजा प्लेइंग इलेवन में नहीं रहे। इनमें से तीन पर्थ में 2012, 2018 और आज आए हैं।"
विभोर नाम के यूजर ने लिखा, "जडेजा और अश्विन दोनों को एक ही मैच में बाहर करना इस टेस्ट में चर्चा का विषय रहेगा। यह सभी को पता है कि अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफल रहे हैं।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने लिखा, “अश्विन और जडेजा को टीम से निकालना चौंकाने वाला फैसला है। पिछले कुछ सालों में ये टेस्ट क्रिकेट का स्तंभ रहे हैं।”
नकुल पंडे ने लिखा, "वाह। कुछ हफ्तों या महीनों को भूल जाइए, यदि आपने लोगों से टॉस के कुछ मिनट पहले भी पूछा होता तो किसी ने भी अश्विन या जडेजा के बिना भारत की टीम की कल्पना नहीं की होती।"