IND vs NZ Pune Test Day 4 second session report: पुणे में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने अपना शिकंजा कस लिया है और भारत पर अब शर्मनाक हार का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने अपना कमाल किया और भारत को एक के बाद एक कई बड़े झटके दे दिए। इसी वजह से टीम इंडिया का स्कोर 81/1 से 178/7 हो गया। लंच से चाय के बीच 28 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 97 रन बने और 6 विकेट गिरे। भारत को अभी जीत के लिए 181 रन की जरूरत है, जबकि न्यूजीलैंड इतिहास रचने से तीन विकेट दूर है।
यशस्वी जायसवाल के अलावा बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
दूसरे सत्र में भारत को विकेट गंवाने में ज्यादा समय नहीं लगा और 96 के स्कोर पर शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने अपनी लय को जारी रखा और उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए कुछ खूबूसरत शॉट खेले। लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक देखने को मिलेगा लेकिन वह पहले ही आउट हो गए। यशस्वी ने 65 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके बाद ऋषभ पंत अनलकी रहे और वह रन आउट हो गए। इस तरह पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
विराट कोहली से बड़ी पारी की आस थी लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए और 40 गेंदों में 17 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। सरफराज खान को मिचेल सैंटनर ने बोल्ड किया और पारी में अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया। वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन की पारी खेली और उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने आउट किया। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 4 और रविचंद्रन अश्विन 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
मैच जिस स्थिति में है, न्यूजीलैंड की जीत के आसार काफी ज्यादा हैं और अब कोई करिश्मा ही भारत को बचा सकता है। बता दें कि बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली थी और अगर पुणे में भी मैच को अपने नाम किया तो तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। भारत ने पिछले 12 साल में एक भी टेस्ट सीरीज घर पर नहीं गंवाई है लेकिन हार से उसकी विनिंग स्ट्रीक समाप्त हो जाएगी।