WTC Final scenario if India loses Pune Test: भारत ने अपने घरेलू टेस्ट सीजन का आगाज बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करते हुए धमाकेदार अंदाज में किया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज में भी अच्छा करने की जरूरत थी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चौंका दिया और अब पुणे में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। अगर भारतीय टीम दूसरा मैच हार जाती है तो उसे 12 साल में पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ेगी। इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह भी काफी मुश्किल हो जाएगी। इसी वजह से भारत को किसी भी हाल में इस मैच को जीतने का प्रयास करना चाहिए।
पुणे टेस्ट का कैसा है हाल
दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन काफी हलचल भरा रहा और कुल 14 विकेट गिरे। भारत अपनी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टीम 156 पर ही सिमट गई। इसी वजह से मेहमान टीम को 103 रन की अहम बढ़त हासिल हो गई। अपनी दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड ने 198/5 का स्कोर बना लिया था और उसकी कुल बढ़त 301 रन की हो गई है। ऐसे में तीसरे दिन कीवी टीम का प्रयास किसी तरह लीड को 400 तक ले जाने का होगा, ताकि पूरी तरह से भारत पर शिकंजा कसा जा सके। स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी बिलकुल भी आसान नहीं रहेगी। यही कारण है कि भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
पुणे में भारत की हार से WTC Final पर क्या पड़ेगा असर
मौजूदा समय मेंभारत 8 मैचों में 12 जीत के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और उसका पॉइंट प्रतिशत 68.06 है। अगर भारत पुणे में हार का सामना करता है तो फिर उसका पॉइंट प्रतिशत 62 के आसपास हो जाएगा। ऐसे में उसे अपने बचे हुए 6 टेस्ट में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे, तभी बिना किसी दूसरी टीम पर निर्भर रहते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचा जा सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर भारत को अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा और ये भी देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका अपने शेष सभी टेस्ट ना जीते।