How India Can Win 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई यानी आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और उसका प्रयास अजेय बढ़त का होगा, जबकि टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी ताकि ओवल में होने वाले मैच तक सीरीज जीवित रहे। हालांकि, इसके लिए भारत को बेस्ट देना होगा क्योंकि पिछले टेस्ट में कई सत्र जीतने के बावजूद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा था।भारत की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से कुछ बदलाव हो सकते हैं। वहीं ये भी देखना होगा कि आउट ऑफ फॉर्म करुण नायर पर मैनेजमेंट का भरोसा कायम रहता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 चीजें बताने जा रहे हैं, जो मैनचेस्टर में जीत के लिए टीम इंडिया को सही करनी होंगी।3. रवींद्र जडेजा को ऊपर कराई जाए बल्लेबाजी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन मौजूदा दौरे में बल्ले के साथ शानदार रहा है। लॉर्ड्स में भी उन्होंने आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाज होते गए। जडेजा की फॉर्म काफी अच्छी है ऐसे में उन्हें ऊपर खेलने में समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर उन्हें नंबर 5 पर खिलाया जाता है तो इससे उनकी निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बैटिंग ना कर पाने की समस्या समाप्त हो सकती है। वहीं ऋषभ पंत को नंबर छह पर खिलाया जा सकता है।2. साई सुदर्शन की होनी चाहिए वापसी बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना टेस्ट डेब्यू लीड्स में किया था और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद अगले दोनों मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला और उनकी जगह करुण नायर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। इस पोजीशन पर करुण भी कुछ खास नहीं कर पाए और उनका ओवरऑल प्रदर्शन भी दौरे पर अभी तक कुछ उल्लेखनीय नहीं रहा है। ऐसे में नायर की जगह सुदर्शन को मौका दिया जाना चाहिए, जो अच्छी लय में हैं। इसके अलावा अगर भारत नायर को मौका देना चाहता है तो फिर सुदर्शन को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करे ताकि अन्य खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी मिले ।1. चौथा स्पेशलिस्ट गेंदबाजी विकल्प खिलाने की जरूरतनितीश रेड्डी के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के कारण भारत के पास उनका विकल्प खोजने की समस्या है। वैसे तो शार्दुल ठाकुर लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं लेकिन टीम इंडिया को उनकी जगह किसी स्पेशलिस्ट गेंदबाज को खिलाने की जरूरत है। ऐसे में भारत पिच को देखकर किसी चौथे तेज गेंदबाज को खिलाड़ी सकता है या फिर स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव का भी विकल्प है। गेंदबाजी ऑप्शन ज्यादा होने से शुभमन गिल को आसानी होगी।