'मैं कभी उससे...',आकाश दीप ने विराट कोहली से मिले खास गिफ्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने आकाश दीप को दिया खास गिफ्ट (Image Credit: X/ @sujeetsuman1991)
विराट कोहली ने आकाश दीप को दिया खास गिफ्ट (Image Credit: X/ @sujeetsuman1991)

Akash Deep on gifted bat by Virat Kohli: तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम इंडिया के लिए एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और लगातार 2 विकेट झटके थे। भारत के भविष्य कहे जाने वाले आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत रांची में इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी महीने में की थी। लेकिन विराट कोहली निजी कारणवश उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते आकाश दीप को ड्रेसिंग रूम साझा करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ।

Ad

पहले मौके में विराट कोहली से नहीं मिलने के बाद आकाश दीप ने दूसरे मौके को हाथ से नहीं जाने दिया है। किंग कोहली के हाथों से इस तेज गेंदबाज को एक खास उपहार मिला। चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप और विराट कोहली साथ खेले, जहां उन्हें यह इनाम प्राप्त हु।

तेज गेंदबाज आकाश दीप को विराट कोहली ने अपना एक बल्ला गिफ्ट किया, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के जरिए साझा की थी। आकाशदीप ने यह खास गिफ्ट मिलने के बाद बताया कि वो कभी भी इस बल्ले से बैटिंग करने नहीं जाएंगे और इसे संभाल के रखेंगे।

Ad

विराट भैया ने अपने हाथों से खुद दिया अपना फेवरेट बल्ला- आकाश दीप

टाइम्स ऑफ इंडिया के द्वारा इस खास गिफ्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज गेंदबाज ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,

मुझे विराट भैया ने खुद से अपना बल्ला मुझे गिफ्ट किया है। मेरी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कोई जिक्र नहीं की और सीधा मेरे पास आकर बोले, तुझे बल्ला चाहिए क्या? अब विराट भैया का बल्ला कौन नहीं लेना चाहेगा, वह एक लीजेंड क्रिकेटर हैं। कोहली भैया की बात को सुनकर मैं काफी खुश हुआ और वह बल्ला लेना चाहा। उन्होंने अपने बल्ले के बारे में बताया कि मैं इसका इस्तेमाल अपनी बल्लेबाजी के लिए करता हूं, इतना सुनकर मैं प्रसन्न हो गया और मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं थे। उसके बाद उन्होंने कहा "ये ले बल्ले रख ले, मैं इससे अब कभी नहीं खेलूंगा'; विराट भैया की तरफ से यह खास उपहार है। इस तोहफे को मैं अपने कमरे की दीवार पर सजाकर रखूंगा। उस बल्ले पर मैंने विराट भैया का ऑटोग्राफ भी ले लिया।

विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ एक नेकदिल इंसान भी हैं। वो हमेशा नए-नए खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हैं और चीजों को सरल तरीके से बताते हैं। इससे पहले रिंकू सिंह को भी विराट ने अपना बल्ला गिफ्ट किया था, जिसकी चर्चा भी खूब हुई थी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications