गौतम गंभीर के चेले को मिली गुड न्यूज, कप्तानी करते आएंगे नजर; जानें किस टीम ने सौंपी कमान 

Neeraj
India Cricket - Source: Getty
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा

Harshit Rana to lead the North Delhi Strikers: टीम इंडिया और KKR के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की कप्तानी करते दिखेंगे। टीम ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित को रिटेन किया था। वह इस लीग के बड़े नामों में से एक हैं।

Ad

हर्षित बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी उन पर बात की थी। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। तीन टेस्ट के बाद टीम 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले कई प्लेयर्स को चोट लग गई। मैनचेस्टर में होने वाले इस टेस्ट से पहले आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी जैसे प्लेयर्स चोटिल हो गए, जिसके बाद टीम ने हरियाणा के अंशुल कंबोज को इंग्लैंड बुला लिया।

Ad

इसी बात से आकाश परेशान हो गए। उनका मानना है कि अंशुल को बुलाकर टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि उनके अंदर स्पष्टता नहीं है। दरअसल जब ये टूर शुरू होना था, उस वक्त अंशुल इंग्लैंड में ही थे। उन्होंने भारत ए के लिए बढ़िया प्रदर्शन भी किया था। लेकिन उस वक्त टीम ने उन्हें घर भेजकर हर्षित राणा को रोकने का फैसला लिया था। इस फैसले पर सवाल भी उठे थे।

हर्षित के बजाय अंशुल को शामिल किए जाने से खुश नहीं चोपड़ा

सबका कहना था कि अगर किसी को रोकना ही था, तो अंशुल बेहतर होते। हालांकि पहले टेस्ट के बाद हर्षित भी घर भेज दिए गए और अब गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद मैनेजमेंट ने हर्षित को ना बुलाकर, अंशुल को बुलाया। इसी पर हैरानी जताते हुए आकाश ने अपने यूट्यूब पर कहा,

"ये बहुत दिलचस्प है। अंशुल कंबोज पर खूब बातें हो रही थीं। उन्होंने इंडिया ए के लिए भी अच्छा किया था। लेकिन जब मौका बना तो टीम मैनेजमेंट ने पहले हर्षित राणा को चुना। अंशुल को घर भेज दिया गया और अब पता चल रहा है कि वह इंग्लैंड वापस जा रहे हैं। हर्षित राणा वहां नहीं हैं। अब आपको सोचना होगा कि चल क्या रहा है? आप कैसे तय करते हैं कि किसको रखना है और किसे वापस भेज देना है। अगर आप भारत ए के लिए किए गए प्रदर्शन की बात करते हैं तो अंशुल ने बेहतर किया था लेकिन उस वक्त आपने हर्षित को रोका।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications