Team India possible opponent in semifinal of CT: चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले दो मैच लगातार जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। पहले बांग्लादेश को और फिर पाकिस्तान को हराते हुए भारत ने जोरदार शुरुआत की है और अब उनका आखिरी लीग स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। भारतीय टीम कोशिश करेगी कि इस मुकाबले में भी जीत हासिल करे और अपने ग्रुप में टॉप पर रहे। दूसरे ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ शुरुआत की है और ये दोनों टीमें काफी मजबूत भी नजर आ रही हैं। भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग फाइनल हो जाने के बाद अब जानने की कोशिश करते हैं इस मुकाबले में उनका सामना किस टीम से हो सकता है।
दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला मैच 100 से अधिक रनों के अंतर से जीता था इसी वजह से उनका रन रेट काफी अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 350 से अधिक के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया था, लेकिन फिर भी उनका रन रेट अभी दक्षिण अफ्रीका से कम है। दोनों टीमों के पास अंक समान हैं, लेकिन रन रेट की वजह से दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में टॉप पर है। अगर इन दोनों टीमों का प्रदर्शन ऐसा ही रहा और इन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो इन दोनों में से ही किसी एक से भारत का सामना हो सकता है।
ग्रुप बी का एक और जोरदार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है। इस मैच से ही इस ग्रुप में कौन टॉप पर रहेगा इसका भी निर्धारण हो सकता है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके ग्रुप बी में टॉप पर रहने की संभावना सबसे अधिक होगी। ऐसे में इस मैच में हारने वाली टीम से भारत का सामना हो सकता है क्योंकि भारतीय टीम के भी अपने ग्रुप में टॉप पर बने रहने की पूरी संभावना है। अगर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और वो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे तो ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली टीम से उनकी भिडंत हो सकती है। इंग्लैंड के पास भी अगले दो मैच लगातार जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावा पेश करने का मौका होगा।