Team India predcited playing 11 for 3rd test: भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड की मेजबानी में व्यस्त है। हालांकि, घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया अभी तक फिसड्डी साबित हुई और न्यूजीलैंड ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब इन दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से होना है। इस मैच को जीतने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही कड़ी तैयारी का फरमान जारी कर दिया था और सभी खिलाड़ियों को दिवाली के दिन भी अभ्यास का आदेश दिया। एमसीए से 35 गेंदबाजों को भी तैयारी के लिए मांगा गया था। हालांकि, इन सब के बीच सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी है।
भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में एक अलग कॉम्बिनेशन खिलाया था और फिर वहां पर मिली हार के बाद, पुणे में 3 बदलाव किए थे। पहला टेस्ट खेलने वाले केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया था, जबकि इनकी जगह शुभमन गिल, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला था। दूसरे टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खास नहीं रहा था, ऐसे में क्लीन स्वीप टालने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ बदलाव के साथ भी उतर सकते हैं।
केएल राहुल को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान ने शतक लगाया था लेकिन इसके बाद पुणे में वह दोनों ही पारियों में सस्ते में आउट हो गए। इस सीरीज के बाद, भारत की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है। ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को एक और मौका दे दे, क्योंकि राहुल को काफी अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलिया में अहम साबित हो सकते हैं। ऐसे में अगर राहुल की वापसी होती है तो फिर सरफराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।
जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार चार टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोनों मुकाबलों में हिस्सा लिया। ऐसे में उन्हें मुंबई में आराम दिया जा सकता है और मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। सिराज को पहले टेस्ट के बाद बाहर कर दिया गया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद सिराज