India's probable playing XI for 1st odi against Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर भारत को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी थी, जिसमें से 27 से 30 जुलाई के बीच टी20 मुकाबले खेले गए और टीम इंडिया ने सभी को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने में सफलता पाई। अब इन दोनों टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होना है, जिसका पहला वनडे 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। भारत के वनडे स्क्वाड में कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है और ऐसे में प्लेइंग 11 का चयन करना कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए आसान नहीं होगा। कुछ खिलाड़ियों को मजबूरीवश बाहर भी करना पड़ सकता है। हम आपको पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की
भारत के वनडे स्क्वाड पर नजर डालें तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीधे तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल होंगे। इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। रोहित के साथ गिल को ही ओपनर के तौर पर चुना गया है। उनके अलावा अन्य कोई पारी की शुरुआत करने वाला बल्लेबाज नहीं है। इसी वजह से उनका खेलना तय लग रहा है। वहीं, विराट भी सीधे नंबर 3 की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर की जगह तय है, जबकि गेंदबाजी विभाग में सिराज, अर्शदीप और कुलदीप की भी जगह पक्की लग रही है।
4 स्थान के लिए फंस सकता है पेंच
ऊपर बताये गए 7 खिलाड़ियों के बाद जो 4 स्थान के लिए चयन थोड़ा आसान नहीं होगा। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छा किया है और उनको मौका मिल सकता है। हालांकि, अगर भारत ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ जाता है तो फिर अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं अगर इन तीनों को खिलाया जाता है तो फिर रियान पराग और शिवम दुबे को बाहर रहना होगा। ऐसे में सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन के लिहाज से श्रेयस को नंबर 4 पर और राहुल को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं, अक्षर पटेल के अलावा ऑलराउंडर के रूप में रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर या फिर शिवम दुबे को मौका मिलना चाहिए। जबकि पिच को ध्यान में रखते हुए इस बात का फैसला किया जाना चाहिए कि तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरना ठीक रहेगा या फिर तीन स्पिनर।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 ऐसी हो सकती है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज