SL vs IND: श्रीलंका दौरे से पहले टल गई मीटिंग! नहीं हो पाया टीम इंडिया का चयन, जानें कब होगा अब स्क्वाड का ऐलान

(Photo Courtesy : X/@ANI (BCCI))
(Photo Courtesy : X/@ANI (BCCI))

Team India selection meeting has been postponed : भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है लेकिन भारतीय चयनसमिति ने अभी तक टी20 और वनडे टीम की घोषणा नहीं की है। उम्मीद लगाईं जा रही थी कि भारतीय टीम का चयन आज किया जा सकता है लेकिन अब इसे गुरुवार, 18 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए अभी भी 5 दिन का समय बाकी है लेकिन भारतीय चयनकर्ता समिति ने चयन को 1 और दिन के लिए टाल दिया है।

सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने पर हो रही है देरी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव के बीच कप्तान बनने के फैसले के चलते भारतीय टीम के चयन में लगातार देरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आई है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को लेकर भी काफी सोच विचार चल रहा है।

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की पसंद है सूर्यकुमार यादव?

धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का अगला कप्तान बनने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। उनसे पहले हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन सूर्या ने इस मामले में अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, सूर्या कप्तान के तौर पर नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद बन गए और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी सूर्यकुमार यादव को एक कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं इसलिए सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल 4-1 से टी20 सीरीज में हराया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस तरह सूर्या ने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है, जिसमें 5 जीत, 2 हार और 1 रद्द मुकाबला शामिल है। इस दौरान बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने 42.85 की औसत से 300 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications