'...दो विकेटकीपर खिलाओ'- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को प्लेइंग 11 में दिया बदलाव का सुझाव, खास कारण का किया जिक्र

Neeraj
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 32 रन से हार मिली थी

Basit Ali Suggestion for Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले (SL vs IND) में 32 रन से हार झेलने के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। रोहित शर्मा के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उससे हर कोई हैरान है। वहीं कोच गौतम गंभीर को भी टीम की हार का कारण माना जा रहा है, क्योंकि वह सीरीज में अपने हिसाब से प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारत को प्लेइंग 11 में बदलाव करने का सुझाव दिया है। उन्होंने शिवम दुबे को प्लेइंग 11 से बाहर करने की सलाह भी दी है और इसके पीछे की वजह भी बताई।

टीम इंडिया प्लेइंग 11 में शामिल करे दो विकेटकीपर

दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240/9 का स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 42.2 ओवरों में 208 रन पर ढेर हो गई थी। भारत की ओर से रोहित शर्मा (64) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वही अक्षर पटेल ने भी 44 रन की अहम पारी खेली थी।

youtube-cover

ऑलराउंडर शिवम दुबे एक बार फिर मिले मौके को भुना पाने में असफल साबित हुए। वह डक पर आउट हुए थे और फैंस की जीत की उम्मीद पर पानी फेरा था। बासित अली का मानना है कि शिवम दुबे की वनडे टीम में जगह नहीं बनती है। उन्होंने दुबे को लेकर गंभीर को अहम सलाह देते हुए कहा,

गौतम गंभीर जो लेफ्ट-राइट हैंड वाला कॉम्बिनेशन इस्तेमाल कर रहे हैं, वो गलत है। शिवम दुबे को नंबर 4 पर भेजने से अच्छा है, उनकी जगह अक्षर पटेल जैसे किसी अच्छे खिलाड़ी को भेजा जाए। दुबे की जगह दो विकेटकीपर खिलाए जाएं।

हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर्स की बजाय शिवम दुबे को वनडे टीम में मौका मिला है। इसके बावजूद वह लगातार निराश कर रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में सेट होने के बाद उनसे पास टीम इंडिया को जीत दिलाकर हीरो बनने का बढ़िया मौका था, लेकिन वह मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देते रहे। इस वजह से भी दुबे की जमकर आलोचना हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now