SL vs IND: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया की जर्सी में हुआ बड़ा बदलाव, वजह जानकर आपका भी सीना हो जाएगा गर्व से चौड़ा 

Neeraj
Photo Courtesy: Mohammed Siraj and Khaleel Ahmed Instagram
Photo Courtesy: Mohammed Siraj and Khaleel Ahmed Instagram

Two stars have been added to India's new T20I jersey: भारतीय टीम अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में अपने पहले विदेशी दौरे के लिए श्रीलंका (SL vs IND) पहुंच गई है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी में जुटे हैं। दौरे का आगाज 27 जुलाई से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा। सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम की टी20 जर्सी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसके पीछे की वजह जानकर तमाम भारतीय फैंस भी खुश हो जाएंगे।

टीम इंडिया की जर्सी में जुड़ा दूसरा स्टार

जैसे कि सभी जानते हैं कि टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी थी। इस उपलब्धि को दर्शाने के लिए अब मेन इन ब्लू की जर्सी में एक अहम बदलाव हुआ है।

दरअसल, अब भारत की टी20 जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर की तरफ एक की जगह दो स्टार नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले जब भारतीय खिलाड़ियों का फोटशूट हुआ, तो उसमें उन्होंने जो जर्सी पहनी हुई थी, उसमें दो स्टार्स दिखाई दिए। इससे पता चलता कि टीम इंडिया ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। भारत की वनडे जर्सी में भी दो स्टार्स नजर आते हैं, क्योंकि उस फॉर्मेट में भी मेन इन ब्लू 1985 और 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है।

ट्रॉफी जीतने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने और विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए जो खास जर्सी पहनी थी, उसमें भी दो स्टार्स अंकित किए थे।

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी में क्यों नहीं नजर आए दो स्टार्स?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। लेकिन उस दौरान विजेता बनने के बाद भी खिलाड़ियों की जर्सी पर एक स्टार देखने को मिला। उसके पीछे की मुख्य वजह भी हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकल चुके थे। ऐसे में उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले डिज़ाइन की हुई जर्सी पहनी हुई थी। यही वजह थी कि उस सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में दूसरा स्टार नजर नहीं आया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications