Team India practice session cancelled due to rain: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं और दोनों टीम के खिलाड़ी भी इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अपने घर पर ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इस सीरीज की शुरुआत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से होनी है। हालांकि, मैच के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान भी है और इसका असर मंगलवार को ही देखने को मिला गया। बारिश के प्रभाव के कारण टीम इंडिया को आज अपना ट्रेनिंग सत्र रद्द करना पड़ा है।
भारत का ट्रेनिंग सत्र चढ़ा बारिश की भेंट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम बेंगलुरु कुछ दिन पहले ही पहुंच गई थी और सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास भी कर रहे। वहीं, 15 अक्टूबर को भी टीम इंडिया का सुबह 9:30 बजे से ट्रेनिंग सत्र था, जिसे बारिश के कारण पहले एक घंटे के लिए पोस्टपोन किया गया और फिर लगातार बारिश होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। कई भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में साधारण प्रदर्शन करते नजर आए थे, ऐसे में उनके लिए बेंगलुरु टेस्ट की शुरुआत से पहले अभ्यास काफी ज्यादा जरूरी था लेकिन बारिश के कारण मैच के एक एक दिन पहले वाला सत्र रद्द हो गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महारथी पिछली टेस्ट सीरीज में कमाल नहीं कर पाए थे, इसी वजह से ये खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर सकते थे लेकिन बारिश ने इन्हें मौका नहीं दिया। अब देखना होगा कि मैच में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड का ट्रेनिंग सत्र दोपहर 1:30 बजे से होना था लेकिन मेहमान टीम भी बारिश के कारण मैदान पर नहीं आ पाई और उसे एनसीए में इनडोर सुविधा में ही अभ्यास करना पड़ा।
बेंगलुरु टेस्ट में बारिश डाल सकती है बाधा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को यह जानकार झटका लग सकता है कि मुकाबले के पहले दो दिन 70 से 90 प्रतिशत के बीच बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में मैच के दौरान हमें बारिश का काफी दखल देखने को मिल सकता है। हालांकि, वेन्यू पर शानदार ड्रेनेज सिस्टम है और अगर कुछ देर का मौका मिलेगा तो मैदान आसानी से सुखाया जा सकता है। वहीं लगातार बारिश हुई तो फिर मजा किरकिरा हो सकता है।