Team India Next Test Series Details: ओवल टेस्ट के खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का भी समापन हो गया है। टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी शानदार रहा है। युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही। सीरीज के सभी मैचों का नतीजा पांचवें दिन के आखिरी सेशन में निकला, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीरीज के दौरान फैंस ने कितना ज्यादा एन्जॉय किया होगा। अब ज्यादातर भारतीय फैंस के मन में ये बड़ा सवाल होगा कि टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज कब खेलने उतरेगी और उसके सामने कौन सी टीम होगी? आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चलिए इसका जवाब जानते हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम खेलेगी अगली टेस्ट सीरीजशुभमन गिल की ये युवा टीम अगली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, जिसका आयोजन आयोजन अक्टूबर में होगा। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में होगा। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी, इस वजह से दोनों टीमों इसे जीतना चाहेंगी।WTC में भारतीय टीम की मौजूदा पोजीशनओवल टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। भारतीय टीम जो पहले चौथे नंबर पर थी, वो अब तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है। टीम इंडिया के पांच मैचों के बाद 28 अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम 26 अंकों के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है। टॉप पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम का कब्जा है, जिसने अब तक इस साइकल में खेले तीनों टेस्ट जीते हैं। 16 अंकों के साथ श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर पर है, उसने दो में से एक टेस्ट जीता है। वेस्टइंडीज की बात करें, तो अभी तक उसका खाता नहीं खुला है, उसने तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है।