Fans Puja For Team India Win Champions Trophy 2025 Final: दुबई में आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन 4 ग्रुप स्टेज से बाहर हो गईं, जबकि 2 को सेमीफाइनल में हारकर एलिमिनेट होना पड़ा। भारत-न्यूजीलैंड ने अपने प्रदर्शन से दूसरी टीमों को मात देने के काम किया और अब एक-दूसरे से खिताब जीतने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर लेंगी। इनके बीच ग्रुप स्टेज में भी मैच हुआ था और उसमें भारत ने जीत हासिल की थी। भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर आईसीसी का खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे, वहीं फैंस भी अपने तरीके से टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान फैंस ने भारत की जीत के ले कई बार पूजा-अर्चना की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। फैंस ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए भी पूजा की थी और फिर यही सिलसिला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भी देखने को मिला। वहीं अब एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें कुछ फैंस वाराणसी के सारंग नाथ महादेव मंदिर में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के लिए आरती कर रहे हैं।
आप भी देखिए वीडियो:
भारत के सामने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम एक मुश्किल चुनौती बन सकती है। इसके पीछे कीवी टीम का हालिया फॉर्म तो है ही लेकिन भारत का आईसीसी नॉकआउट में उसके खिलाफ खराब रिकॉर्ड भी है। इन दोनों ही टीमों की अब तक चार बार आईसीसी नॉकआउट मैचों में टक्कर हुई है और सिर्फ एक बार भारत ने बाजी मारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को सबसे पहले हार 2002 में खेले गए आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में मिली थी। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी कीवी टीम ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, वहीं 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी टीम इंडिया का दिल कीवियों ने ही तोड़ा था। हालांकि, भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जरूर जीत हासिल की थी।