WTC Final Team India scenario: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला टेस्ट 16 अक्टूबर यानी कि आज से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया। मुकाबले में अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है। इस सीरीज से डब्ल्यूटीसी फाइनल का भी कनेक्शन है, जिसकी रेस में भारत मजबूती से बना हुआ है। हालांकि, बारिश के कारण अगर मैच ड्रॉ होता है तो फिर टीम इंडिया को खामियाजा उठाना पड़ सकता है। इसके पीछे का पूरा समीकरण हम आपको बताते हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज क्यों है WTC Final के लिए अहम
भारत ने हाल ही बांग्लादेश को अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया और 2-0 से उनका क्लीन स्वीप किया। अब टीम इंडिया की नजर कुछ और मुकाबलों को जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर होगी। टीम इंडिया इस समय डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 11 मैच में 8 जीत के साथ 98 और 74.24 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर है। उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी चार जीत और एक या दो मैच ड्रॉ के रूप में अपने पक्ष में जाने की जरूरत है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अभी 8 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से सिर्फ 3 ही घर पर होने हैं जबकि 5 ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। अईसे में भारत की नजर न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर अपनी राह आसान करने की होगी। हालांकि, अगर बारिश के कारण इस सीरीज का कोई मुकाबला ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ा सकता है।
इसी वजह से भारतीय फैंस भी चाहते हैं कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को ही घर पर क्लीन स्वीप करते हुए हराए, ताकि ऑस्ट्रेलिया में नतीजे पक्ष में ना भी जाएं तो फाइनल की राह मुश्किल ना हो। अब देखन होगा कि बेंगलुरु टेस्ट में खेल कब शुरू होता है, क्योंकि सुबह से लगातार बारिश हो रही है और आज टॉस भी नहीं हो पाया। वहीं दूसरे दिन भी बारिश का अलर्ट है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन अगले साल 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है।