आईपीएल इतिहास में हर साल आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों और उनके प्रदर्शन पर नजर

Enter caption

#आईपीएल 2011- दिल्ली कैपिटल्स

Enter caption

14 मैच: 4 जीत और 9 हार

पहले दो मुकाबलों में हार के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली ने पुणे वॉरियर्स को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की। अगले 5 में से 2 मुकाबलों में उन्हें जीत तो वहीं 3 में हार मिली। अंतिम 6 में से 4 मुकाबलों में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी तो वहीं उनका एक मुकाबला रद्द हो गया और वे अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे।

#आईपीएल 2012- पुणे वॉरियर्स

Enter caption

16 मैच:4 जीत और 12 हार

2011 में नीचे से दूसरे स्थान पर रहने वाली पुणे के लिए 2012 सीजन और भी खराब रहा। पहले 7 में से 4 मुकाबलों में मुंबई, पंजाब, चेन्नई और दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करके अच्छी शुरुआत करने वाली पुणे को सीजन के दूसरे हाफ में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पुणे ने अपने आखिरी 9 मुकाबले लगातार गंवाए।

Quick Links