#आईपीएल 2017- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
14 मैच: 3 जीत और 10 हार
2016 में विराट कोहली ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन खिताब नहीं दिला सके थे। 2017 बैंगलोर के लिए बेहद निराशाजनक सीजन रहा और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। बैंगलोर ने पहले 6 में से 2 मुकाबले जीते, लेकिन अगले 2 में एक मुकाबले में हार और एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। अंतिम 6 में से 5 मुकाबलों में बैंगलोर को लगातार हार मिली और सीजन का अंतिम मुकाबला जीतकर उन्होंने बेहद निराशाजनक सीजन का अंत किया।
#आईपीएल 2018- दिल्ली कैपिटल्स
14 मैच: 5 जीत और 9 हार
पिछले सीजन दिल्ली को पहले 6 में से 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी और फिर बीच सीजन में ही गौतम गंभीर ने कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद युवा श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया था। दिल्ली ने अंतिम 8 में से 4 मुकाबले जीते तो, लेकिन एक बार फिर उन्हें सीजन का अंत आखिरी स्थान पर रहते हुए ही करना पड़ा।