IPL: 5 टीमें जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक ली है

लक्ष्मीपति बालाजी और युवराज सिंह
लक्ष्मीपति बालाजी और युवराज सिंह

#2 किंग्स इलेवन पंजाब

युवराज सिंह
युवराज सिंह

किंग्स इलेवन पंजाब के नाम सबसे अधिक 4 हैट्रिक का रिकॉर्ड है। आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन साल 2009 में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक लेने के कारनामा किया था। उन्होंने 1 मई को बैंगलोर जबकि 19 मई को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। संयोग वाली बात यह है कि दोनों हैट्रिक के दौरान युवी ने कुल 3 विकेट झटके जबकि उनका इकॉनमी रेट भी 8 का ही रहा। पंजाब के खाते में अगली हैट्रिक 2016 में आई, जब बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने गुजरात लांयस के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने के साथ कुल 4 विकेट झटके थे। साल 2019 में पंजाब ने सैम करन को नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन करन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 11 रन दिए और हैट्रिक समेत चार विकेट चटकाए।

#1 राजस्थान रॉयल्स (5 बार)

अजीत चंदीला
अजीत चंदीला

आईपीएल का शुरुआती संस्करण जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के नाम भी पंजाब की तरह 4 हैट्रिक हैं। उनके लिए सबसे पहली हैट्रिक लेने का कारनामा अजित चंदीला ने 13 मई 2012 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 13 रन देते हुए हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट हासिल किए थे।

दो साल बाद 2014 में राजस्थान के खाते में दो हैट्रिक आई थी। प्रवीण तांबे ने केकेआर के खिलाफ जबकि शेन वॉटसन ने उनके हैट्रिक लेने के तीन दिन बाद 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली। हालांकि इसके बाद श्रेयस गोपाल ने पांच साल बाद हैट्रिक के सूखे को खत्म किया। उन्होंने 30 अप्रैल 2019 को रॉयल्स चैलेंजर्स के खिलाफ महज एक ही ओवर फेंका और जादुई फिरकी के दम पर लगातार तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now