Temba Bavuma Ruled Out From Second Test vs Bangladesh :दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को उनके ही घर में हरा दिया। हालांकि टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा इस मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह एडेन मार्करम ने कप्तानी की थी। अब खबर आ रही है कि टेम्बा बवुमा दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से टेम्बा बवुमा दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
टेम्बा बवुमा को इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एल्बो में चोट लगी थी। इसके बाद से ही वो मैदान से बाहर चल रहे हैं। उन्हें इसी एल्बो में दो साल पहले भारत के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में भी चोट लगी थी। इसी वजह से जब उस जगह चोट लगी तो इंजरी ज्यादा गहरी हो गई।
टेम्बा बवुमा दूसरे टेस्ट मैच तक नहीं हो पाएंगे फिट - टीम मैनेजमेंट
दक्षिण अफ्रीका टीम मैनेजमेंट की तरफ से टेम्बा बवुमा की इंजरी को लेकर बड़ा बयान आया है। शुक्री कोनार्ड ने बवुमा को लेकर कहा,
हमें लगता है कि टेम्बा बवुमा दूसरे टेस्ट मैच तक फिट नहीं हो पाएंगे। इसी वजह से वो रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे, ताकि श्रीलंका सीरीज तक फिट हो जाएं। वो हमारे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं। इसलिए उनका ना खेलना हमारे लिए बड़ा झटका है। हालांकि हमने साबित किया है कि इन झटकों से हम उबर भी सकते हैं और इस बार भी हम ऐसा करके दिखाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से जीत हासिल की थी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 106 रन ही बना सकी थी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए थे और एक बड़ी बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 307 रन जरूर बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका को काफी कम टार्गेट मिला था। उन्होंने इस टार्गेट को आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। दक्षिण अफ्रीका को इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है।