न्यूजीलैंड दौरे पर जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी टिपण्णी करने वाले शख्स पर कार्रवाई हुई है। उस व्यक्ति को न्यूजीलैंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी मैचों के लिए बैन कर दिया गया है। दो साल तक बैन होने के बाद अब ऑकलैंड का यह व्यक्ति मैदान के अंदर नहीं जा पाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के अंतिम दिन आर्चर पर नस्लीय कमेन्ट हुआ था।
पुलिस ने ऑकलैंड के एक 28 वर्षीय व्यक्ति को ट्रैक किया था। इस व्यक्ति ने अपनी गलती मानी थी, इसके बाद इसे गलत भाषा का इस्तेमाल करने के लिए एक मौखिक चेतावनी भी दी गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथनी क्रमी ने कहा कि यह व्यक्ति 2022 तक सभी प्रकार के मैचों से बैन रहेगा। भविष्य में ऐसा करने पर फिर से पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का सीधा प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट के अंतिम दिन टीम की हार बचाने के लिए जोफ्रा आर्चर कुछ समय तक क्रीज पर टिक गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। इससे परेशान होकर दर्शकों में से एक व्यक्ति ने नस्लीय टिप्पणी की थी। मैच के बाद आर्चर ने इस बारे में खुलासा किया।
आर्चर ने कहा कि एक व्यक्ति मेरे रंग और त्वचा को लेकर कमेन्ट कर रहा था। आर्चर के बयान के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड हरकत में आया और इसका बेहतरीन परिणाम सबके सामने है।