पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 29 सितंबर को कराची में खेले जाने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। अब यह मैच 30 सितंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। यह फैसला बारिश की संभावनाओ को ध्यान में रखते हुए दोनों क्रिकेट बोर्ड (पाकिस्तान और श्रीलंका) की सहमति से लिया गया है। गौरतलब हो कि एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जाकिर खान ने शुक्रवार को इस बारे में बताया, " इस हफ्ते हुई बेमौसम की बारिश ने हमें सीरीज को पुनर्निर्धारित करने पर मजबूर कर दिया है। मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिन्होंने इस फैसले में सहमति जताई और सुनिश्चित किया कि अगले मैच में बारिश का खलल देखने को न मिले।"
पहले एकदिवसीय मैच के लिए बेची गई टिकटें और 29 सितंबर की टिकटें, दूसरे और तीसरे मैच के लिए मान्य होंगी। अगर कोई दर्शक जिसके पास पहले मैच के टिकट हैं, वह दूसरे और तीसरे मैच में हिस्सा ले पाने में असमर्थ है, तो उसे टिकट का भुगतान कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने घरेलू दर्शकों से की ख़ास अपील
कराची में लगभग दस सालों के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। यह पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी को लेकर एक सकारात्मक कदम है। हालाँकि, बारिश ने घरेलू दर्शकों का इंतजार कुछ और बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि वनडे सीरीज के तीनों मैच कराची में खेले जाएंगे जबकि तीनों टी20 मैचों की मेजबानी लाहौर करेगा। यह दोनों सीरीज 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक खेली जायेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।