द हंड्रेड (The Hundred) के तीसरे संस्करण का आगाज अगले साल अगस्त में हो सकता है। टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 27 अगस्त 2023 के बीच हो सकता है ताकि इंग्लैंड (England Cricket team) के अंतरराष्ट्रीय सीजन पर कोई फर्क नहीं पड़े।
इंग्लैंड के घरेलू सीजन की शुरूआत 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से होगी। इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई के बीच एशेज सीरीज का आयोजन होगा। अगस्त में कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड को 30 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।
द हंड्रेड के पहले दो सीजन में, विशेषकर दूसरे हाफ में कई स्थानीय खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे क्योंकि तब भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हुई थी।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरूआत 1 अगस्त को नॉटिंघम में गत चैंपियन ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव के बीच मुकाबले के साथ होगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर होगा और ग्रुप चरण का अंत 24 अगस्त को होगा।
अगले चरण में पहुंचने वाली टीमें 26 अगस्त को भिड़ेंगी और 27 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। नॉकआउट के दोनों मुकाबले एलिमिनेटर और फाइनल लंदन में खेले जाएंगे। ध्यान देने वाली बात है कि 2023 संस्करण में आठ डबल-मैच डे होंगे जबकि पिछले संस्करण में केवल तीन बार ऐसा हुआ था।
फ्रेंचाइजियों के पास आपसी सहमति के वेतन पर मार्च में होने वाले ड्राफ्ट से पहले 10 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। तीन विदेशी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। इन सभी को प्लेइंग 11 में शामिल करने की अनुमति होगी।
वैसे, द हंड्रेड का आयोजन इस बात का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है कि इंग्लैंड का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं हो, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से दूरी बना सकते है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का हिस्सा लेना भी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि उसी समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग का आयोजन होना है।