भारत (India Cricket team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के बीच टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कप्तानी के महत्व पर जोर दिया।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 अभियान से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। जहां मीडिया से बातचीत में हेडन ने बहुप्रतीक्षित मैच में बारे में बात की, वहीं उन्होंने यूएई की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी गलती की गुंजाइश नहीं है।
मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी और इयोन मोर्गन के उदाहरण दिए, जो हाल ही में संपन्न आईपीएल में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए। हालांकि, हेडन का मानना है कि अपनी शानदार कप्तानी के कारण दोनों ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
49 साल के हेडन का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमें बाबर आजम को निशाने पर रखेगी। हेडन का मानना है कि इसी वजह से स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज पर अतिरिक्त दबाव होगा।
हेडन ने कहा, 'भले ही धोनी और मोर्गन का निजी तौर पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन जिस तरह दोनों ने टीम की अगुवाई की, वह यूएई में खेलने के लिए महत्वपूर्ण था।'
उन्होंने आगे कहा, 'कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उन्हें निशाना बनाया जाएगा और हर कोई उनका विकेट लेना चाहेगा। बाबर आजम को बल्लेबाज और कप्तान के रूप में काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ना होगा।'
केएल राहुल पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होंगे: मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने केएल राहुल को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल और ऋषभ पंत ने विरोधी टीम से मैच को दूर ले जाने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, ''मैंने केएल राहुल को प्रगति करते देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा हैं। मैंने उन्हें लड़के के रूप में बढ़ते हुए देखा है। मैंने उनके संघर्ष देखे और छोटे प्रारूप में उनका हावीपन देखा। मैंने ऋषभ पंत को देखा, जिनका बर्ताव और खेल के लिए दृष्टिकोण खूबसूरत है। कैसे वह गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हैं क्येांकि उन्हें जो मौका मिला है, वो इसे इस तरह देखते हैं।'
पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत रविवार को भारत के खिलाफ करेगा। बाबर आजम पर इस मैच में काफी दबाव होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत कभी पाकिस्तान से हारा नहीं है।