इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम मैनेचेस्टर में चौथा टेस्ट मुकाबला जीत लेती है और सीरीज 2-2 से बराबर हो जाती है तो फिर ये अब तक की सबसे बेस्ट एशेज सीरीज भी हो सकती है।
इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अभी सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे है और उन्हें वापसी करने के लिए चौथा मुकाबला हार-हाल में जीतना होगा।
अगर हम चौथा टेस्ट जीते तो सीरीज रोमांचक हो जाएगी - बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने कहा "अगर हम इस मुकाबले को जीत जाते हैं और सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाती है तो फिर ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि लंबे समय के बाद ये बेस्ट एशेज सीरीज में से एक होगी। आप ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को निकाल कर अगर ओवरऑल देखें तो जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है वो काफी शानदार रही है।"
स्टोक्स ने आगे कहा "जिन लोगों ने मैच को टीवी पर या फिर ग्राउंड में जाकर देखा उन्होंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। हमने क्रिकेट के मैदान में कई स्पेशल मोमेंट्स देखे। कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। स्पोर्ट्स से आप यही चाहते हैं।"
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मैच होगा। इस सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में अगर उन्हें इस सीरीज को जीतना है, तो चौथा टेस्ट मैच जीतना ही होगा। , मैनचेस्टर में सभी पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है।