Boxing Day Test: साल 2024 के खत्म होने में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं बचे हैं। साल के आखिर में एक साथ तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों की शुरुआत हो रही है। जी हां, ये सच है। शायद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब एक साथ तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बारे में तमाम क्रिकेट फैंस अच्छे से वाकिफ हैं। इन दोनों टीमों के अलावा भी चार टीमें मैदान पर आमने-सामने होंगी।
दरअसल, 26 दिसंबर से ही दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। ये मैच सेंचुरियन में खेला जाना है। वहीं, तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से शुरू होगा और टॉस 4:30 बजे होगा। दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान होने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की टाइमिंग भी यही रहने वाली है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के नतीजों का WTC पर क्या असर पड़ेगा?
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमों इस सीरीज को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में जुटी हुई हैं। अगर टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में हारती है, तो उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा। दोनों ही टीमें सीरीज में अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। एक और हार मिलने के बाद भारतीय टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी और उसे दूसरे टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में सबसे आगे हैं। अगर वो सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट को जीत लेती है, तो फाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं, पाकिस्तान इस रेस से पहले ही बाहर हो चुका है। पाक टीम मैच जीतकर WTC के पॉइंट्स टेबल को रोमांचक जरूर बना सकती है। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के मैच के नतीजे का WTC की अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दोनों टीमों का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।