वर्ल्ड कप 2019: तीन विदेशी तेज गेंदबाज जो वर्ल्ड कप 2019 में गेंद से तबाही मचा सकते हैं

विराट का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद आमिर

#2 ट्रेंट बोल्ट

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ट्रेंट बोल्ट!

तेज कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अभ्यास मैच में अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि इस वर्ल्ड कप में वह कुछ अलग करने वाले हैं और न्यूजीलैंड की टीम को काफी आगे तक ले जाने वाले हैं। ट्रेंट बोल्ट ने अपने एक बयान में यह बात मानी है कि अगर इसी तरह से स्विंग उन्हें मिलती रही तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। भारतीय टीम और विश्व की सभी टीमों को ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ मजबूत रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।

वैसे सभी भारतीय खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट को पहले भी खेल चुके हैं और भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घरेलू मैदानों पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। अगर ट्रेंट बोल्ट के एकदिवसीय से करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 79 एकदिवसीय मैचों में की 5.08 इकॉनमी से 147 विकेट झटके हैं। हमें उम्मीद है कि ट्रेंट बोल्ट अपनी टीम को यह वर्ल्ड कप जितायेंगे।

Quick Links