IPL 2020: तीन विदेशी खिलाड़ी जिन पर आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे ऊंची बोली लग सकती है

तेज गेंदबाजी करते मिचेल स्टार्क!
तेज गेंदबाजी करते मिचेल स्टार्क!

दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, आईपीएल 2020 नीलामी की तैयारियां जोरों पर है। सभी टीम मालिकों को 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाले नीलामी समारोह के आगाज़ का इंतजार है, जब वह अपने मनपसंद खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकेंगे। कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों को आपस में बदल लिया है तथा कई टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है तथा यह रिलीज़ किए हुए खिलाड़ी कुछ नए खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2020 की नीलामी में उपलब्ध होंगे। इनमें कई खिलाड़ी तो टीमों द्वारा खरीद लिए जाएंगे तथा कुछ खिलाड़ियों को उनके खरीदार नहीं मिलेंगे। आज हम ऐसे ही 3 विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन पर आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान सबसे ऊंची बोली लग सकती है। जिसके बाद वह एक बड़ी कीमत लेकर उस टीम के साथ खेलेंगे।

#1 क्रिस लिन

बल्लेबाजी करते क्रिस लिन
बल्लेबाजी करते क्रिस लिन

धुआंधार बल्लेबाज क्रिस लिन आईपीएल 2019 सत्र के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं। परंतु कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए रिलीज़ कर दिया है, आश्चर्य की बात यह है कि क्रिस लिन का आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन रहा था और उनके द्वारा खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 139.65 की शानदार स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे। इसके साथ ही यदि क्रिस लिन के संपूर्ण आईपीएल कैरियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में खेले 41 मैचों के दौरान 140.66 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1280 रन बनाए हैं। क्रिस लिन का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार है और यदि उनके इन रिकार्डों पर ध्यान दें तो निश्चित ही यह कहा जा सकता है कि उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में एक ऊंची बोली पर खरीद लिया जायेगा। यह देखने वाली बात होगी कि 19 दिसंबर को इस धुआंधार बल्लेबाज को कौन सी टीम अपने समूह में शामिल करती है।

#2 मिचेल स्टार्क

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मिचेल स्टार्क
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2020 की नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मिचेल स्टार्क की अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर की बात करें तो उन्होंने 28 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 6.74 की शानदार इकोनॉमी से 39 विकेट झटके हैं। मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 के दौरान भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सत्रों के दौरान मिचेल स्टार्क ने आईपीएल नहीं खेला है। मिचेल स्टार्क के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैचों में 7.17 की इकॉनमी से 34 विकेट झटके हैं। उनके इन शानदार रिकॉर्ड्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे ऊंची बोली में बिक सकते हैं।

#3 इयोन मॉर्गन

बल्लेबाजी करते इयोन मॉर्गन
बल्लेबाजी करते इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज इयोन मोर्गन 86 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 135.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2002 रन बनाए हैं। इयोन मोर्गन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं, इयोन मॉर्गन ने अपना पिछला आईपीएल मैच आईपीएल 2017 के दौरान खेला था। इयोन मॉर्गन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में खेले 52 मैचों के दौरान 121.13 की स्ट्राइक रेट से 854 रन बनाए हैं। इयोन मॉर्गनशानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि इयोन मॉर्गन आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं।

Quick Links