आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे 

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए स्थान के बारे में काफी सारी संभावनाओं के बाद बीसीसीआई ने पिछले साल घोषणा की थी कि इस साल का आईपीएल पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा। भले ही मैचों का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन इस बार आईपीएल 23 मार्च से खेला जाना है।

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पिछले साल 18 दिसंबर, 2018 को हुई थी। कुछ खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी में शामिल नहीं करने का फैसला लिया था। जितने भी खिलाड़ी इस सीजन की नीलामी में नहीं बिके हैं उनमें से तीन ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो आईपीएल इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट को मिस करेंगे।

#3 सौरभ तिवारी

Enter caption

यदि आईपीएल के एक सीजन में कमाल करने वाले खिलाड़ियों की कोई लिस्ट बनाई जाए तो सौरभ तिवारी का नाम उस लिस्ट में जरूर आएगा। आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था लेकिन पहले दो सीजन में उन्हें बेहद कम मौके मिले। हालांकि, तीसरा सीजन उनके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन साबित हुआ जिसमें उन्होंने 15 पारियों में 419 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर रहे।

उनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर 2011 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने उन्हें भारी कीमत में खरीदा था लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। 2011-13 तक बैंगलोर के लिए तीन सीजन खेलने वाले तिवारी 40 मैच में केवल एक अर्धशतक लगा सके। 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें खरीदा लेकिन चोट के कारण उन्हें पूरा सीजन मिस करना पड़ा और फिर 2015 में वह केवल सात मुकाबले खेल सके।

2016 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए 10 मैच में दो अर्धशतकों की बदौलत 170 रन बनाए। 2017 में उन्हें एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने खरीदा और सीजन में खेले इकलौते मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया लेकिन 2018 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद पहली बार तिवारी नीलामी में नहीं बिके हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 विनय कुमार

Enter caption

विनय कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी और पहले तीन सीजन तक अपने होम टीम के लिए खेले। 2011 में वह केवल एक सीजन आईपीएल खेलने वाली कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेले लेकिन बाद में 2012 और 2013 सीजन के लिए बैंगलोर ने उन्हें खरीदा।

2014 में विनय कुमार कोलकाता नाइटराइडर्स चले आए और फिर 2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। भले ही 2015 में विनय ने मुंबई के लिए 13 मैच खेले थे लेकिन 2016 और 2017 में कुल मिलाकर वह केवल 4 मुकाबले ही खेल सके। 2018 में एक बार फिर वह कोलकाता आए लेकिन पिछला सीजन उनके लिए बुरे सपने जैसा रहा।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में 17 रन नहीं बचा सके विनय कुमार को भारी आलोचना का शिकार होना पड़ा था और इसी वजह से वह 2018 में केवल दो ही मुकाबले खेल पाए थे। विनय कुमार के लिए 2013 आईपीएल का बेस्ट सीजन रहा जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे।

#1 ब्रैंडन मैकलम

CLT20 2012 Group A - Kolkata Knight Riders v Auckland Aces

ब्रैंडन मैकलम ने आईपीएल का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही उनकी 73 गेंदों में 158 रनों की पारी जिसमें 13 छक्के शामिल थे को आज भी आईपीएल की बेहतरीन पारियों में से एक माना जाता है। न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ने पहले तीन सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले थे।

2011 में मैकलम कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेले जिसमें उन्होंने 13 मैच में 357 रन बनाए थे। 2012 और 2013 में वह एक बार फिर से कोलकाता के लिए खेले। हालांकि, 2014 और 2015 में ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार धमाकेदार शुरुआत दिलाई। चेन्नई के सस्पेंड होने के बाद 2016 और 2017 में वह गुजरात लायंस के लिए खेले जिसमें उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।

2018 मैकलम के लिए आईपीएल करियर का सबसे फ्लॉप सीजन साबित हुआ। आईपीएल के 11 साल लंबे करियर में मैकुलम में 109 मैचों में 13 अर्धशतक और दो शतक की बदौलत 2881 रन बनाए हैं।

Quick Links