Indian batters most runs in a bilateral T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया। सीरीज के आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तूफ़ान ला दिया और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। अभिषेक ने सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ा, जो टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक शर्मा ने उस खास लिस्ट में जगह बना ली है, जिसमें किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. विराट कोहली (231 रन) बनाम इंग्लैंड, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में अहमदाबाद में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चला था और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली ने 5 पारियों में 115.50 की औसत से 231 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन था।
2. अभिषेक शर्मा (279 रन) बनाम इंग्लैंड, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला। उन्होंने सीरीज में पहले अर्धशतक जमाया था लेकिन फिर अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए थे। हालांकि, मुंबई में खेले गए पांचवें मैच में उनका बल्ला खूब चला और अपनी शतकीय पारी की बदौलत वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। अभिषेक ने 5 पारियों में 55.80 की औसत से 279 रन बनाए। इस तरह वह भारत के लिए एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
1. तिलक वर्मा (280 रन) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
टीम इंडिया के लिए एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम है, जो उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बनाया था। तिलक ने 4 पारियों में 140 की औसत से 280 रन बनाए थे, जिसमें दो लगातार शतक भी शामिल थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 120 रहा था।