भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। स्टीव स्मिथ अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और 8 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। हालांकि कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने उन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया है और उम्मीद जताई है कि वो आने वाले मैचों में वापसी जरुर करेंगे।
टिम पेन के मुताबिक स्टीव स्मिथ पहले भी इस तरह की परिस्थितियों से निपट चुके हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि स्मिथ जोरदार तरीके से वापसी करेंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिम पेन ने कहा,
मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ के करियर को अभी तक मैंने जितना देखा है उसके आधार पर मैं ये कह सकता हूं कि ये पहली बार नहीं है जब विरोधी टीमों ने उनके विकेट को अपना मुख्य लक्ष्य बनाया है। ऐसा हर टेस्ट मैच में होता है लेकिन भारतीय टीम इसे थोड़ा बेहतर तरीके से कर रही है। स्टीव स्मिथ जैसा खिलाड़ी अभी तक रन नहीं बना पाया है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि वो रन बनाने का रास्ता हमेशा की तरह निकाल लेंगे। जहां तक हमारे परफॉर्मेंस का सवाल है तो हमें सुधार की जरुरत है, इसमें कोई शक नहीं है।
ये भी पढ़ें: सिडनी में खेलने जाने वाले टेस्ट मैच को "पिंक टेस्ट" क्यों कहा जाता है ?
स्टीव स्मिथ ने भी अपने खराब फॉर्म को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने भी अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल स्मिथ को अभी तक रविंचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा दिक्कत हुई है। उन्होंने इसको लेकर कहा,
"मैंने शायद अश्विन को उतनी अच्छी तरह से नहीं खेला जितनी अच्छी तरह से खेलना चाहिए था। मुझे शायद उनके ऊपर और ज्यादा दबाव बनाना चाहिए था। अश्विन ने मेरे खिलाफ जिस तरह चाहा वैसी गेंदबाजी की और ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं अपने करियर में किसी भी गेंदबाज को नहीं करने देता हूं। मैंने अश्विन के खिलाफ आक्रामक शॉट नहीं लगाए। अगर मैं थोड़ा आक्रामक होता तो फिर उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ता।"
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज, कई दिग्गज शामिल