हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स को डेविड वॉर्नर द्वारा गाली देने और बल्लेबाजी के दौरान बाधा पहुंचाने की बातों को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ख़ारिज कर दिया है। इंग्लैंड समर पर आई किताब में बेन स्टोक्स के हवाले से डेविड वॉर्नर के लिए लिखी गई बातों के बाद पेन ने यह प्रतिक्रिया दी है।
टिम पेन ने कहा कि मैं हर वक्त डेविड वॉर्नर के पास खड़ा था और क्रिकेट मैदान में आपको बोलने की इजाजत होती है। इसका मतलब क्या यह है कि वे गाली दे रहे थे या स्लेजिंग कर रहे थे। इंग्लैंड में यह एक आम बात हो गई है कि वे अपनी किताब बेचने के लिए डेविड का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके ले उन्हें शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें:जेम्स पैटिनसन एक मैच के लिए सस्पेंड, पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे
गौरतलब है कि एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बनाए रखने के लिए बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले में नाबाद 135 रन की पारी खेली थी। यह एक ऐतिहासिक पारी थी। बेन स्टोक्स ने इस पारी के लिए मिली प्रेरणा के बारे में 'ऑन फायर' किताब में लिखा है, जिसमें डेविड वॉर्नर के बर्ताव के बारे में बताया है।
टिम पेन ने कहा कि मैं विकेट के पीछे खड़ा था और मुझे पता है कि वॉर्नर के प्रदर्शन खास नहीं था। उन्होंने कोई ऐसी बात नहीं की जिससे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और टीम की प्रतिष्ठा नीचे दिखे। पेन ने डेविड वॉर्नर का बचाव किया और बेन स्टोक्स की बातों को किताब बेचने के लिए एक ट्रिक बताया। टिम पेन ने यह भी कहा कि बेन स्टोक्स और इंग्लैंड क्या करना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर करता है लेकिन हम अपने स्टेंडर्ड को बनाए रखने की तरफ ध्यान दे रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।