ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने इंडिया सीरीज को लेकर दिए गए बयान के बाद अपनी आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टिम पेन का कहना है कि वो इस आलोचना के हकदार हैं।दरअसल ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।भारत की नए खिलाड़ियों से सजी टीम ने कंगारू टीम को उनके घर में ही हरा दिया था।फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान टिम पेन ने कहा था "भारत के खिलाफ सीरीज खेलने की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं और इस काम में माहिर हैं। इसकी वजह से आपके प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि उन्होंने गाबा में जाने से मना कर दिया था, इसलिए हमें पता ही नहीं था कि अगला मुकाबला कहां खेलना है। वे इस तरह की हाईप बनाने में माहिर हैं और हम भटक जाते हैं।"ये भी पढ़ें: राशिद खान को प्रमुख टी20 टीम ने किया रिलीज, कई और अहम खिलाड़ी भी शामिलटिम पेन ने अपनी आलोचना पर दिया जवाबइसके बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों तरफ के फैंस ने टिम पेन की काफी आलोचना की। सबका यही कहना है कि टिम पेन हार को लेकर बहाना बना रहे हैं। ऐसे ही एक सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि वो इस आलोचना के हकदार हैं।Love their passion Brent.Most of it I deserve 😂— Tim Paine (@tdpaine36) May 13, 2021पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने भी टिम पेन के बयान की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने अफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कभी नहीं कहा था कि वो ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते हैं। तो टिम पेन किस बारे में बात कर रहे हैं पता नहीं है।ये भी पढ़ें: "सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 64 गेंद पर 124 रनों की पारी मेरी बेस्ट पारी नहीं थी"