बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट में वापसी करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेन स्टोक्स के वापसी के फैसले को गलत बताया है। टिम पेन के मुताबिक बेन स्टोक्स घमंडी हो गए हैं क्योंकि वो जब चाहते हैं टीम में आते हैं और जब चाहते हैं नहीं खेलते हैं। टिम पेन ने कहा कि वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स को वापस नहीं आना चाहिए था।
दरअसल बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने कहा था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। इंग्लैंड ने जब पहली बार वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था तो उसमें बेन स्टोक्स ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। बेन स्टोक्स ने फाइनल समेत कई मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली थीं।
बेन स्टोक्स ने अब एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी की है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनका चयन इंग्लैंड टीम में किया गया है। इससे ये तय हो गया है कि बेन स्टोक्स अब वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
बेन स्टोक्स केवल खुद के बारे में सोचते हैं - टिम पेन
हालांकि बेन स्टोक्स के इस फैसले से टिम पेन खुश नहीं हैं। उन्होंने SEN Radio पर बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स को घमंडी बताया। टिम पेन ने कहा,
बेन स्टोक्स का संन्यास से वापस आना काफी दिलचस्प फैसला है। इसमें ऐसा लग रहा है कि बेन स्टोक्स ये समझ रहे हैं कि सिर्फ मैं ही सबकुछ हूं। ये ऐसा है कि मैं ही तय करुंगा कि मुझे कब और कहां खेलना है। मैं केवल बड़े टूर्नामेंट्स में खेलुंगा। जो खिलाड़ी 12 महीने से खेल रहे हैं उनको सॉरी और थैंक्यू। क्या आप अब बेंच पर बैठ सकते हैं ?