टिम पेन की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा हम मुंबई में जाकर चौथा टेस्ट मैच खेल लेंगे

Nitesh
टिम पेन
टिम पेन

ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की अनिश्चितता को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल भारतीय टीम (Indian Cricket Team) कड़े क्वांरटीन नियमों की वजह से ब्रिस्बेन में चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना चाहती है। इसके बजाय भारत सिडनी में ही तीसरा और चौथा मुकाबला खेलना चाहता है। टिम पेन ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टिम पेन ने कहा " संभव है कि भारत ब्रिस्बेन ना जाए और इसकी वजह ये है कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी पहुंच काफी ज्यादा है।"

हालांकि टिप पेन ने ये भी कहा कि चौथे टेस्ट मैच को लेकर जिस तरह संशय की स्थिति बनी हुई है, उससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो कहीं भी यहां तक कि मुंबई भी जाकर ये मुकाबला खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: "रोहित शर्मा के लिए सिडनी टेस्ट मैच में नंबर पांच की पोजिशन ज्यादा सही रहेगी"

हम मुंबई में भी जाकर खेल सकते हैं - टिम पेन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा "इसको लेकर काफी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि जब भारत जैसा देश कुछ कहता है जिसकी पावर वर्ल्ड क्रिकेट में काफी ज्यादा है तो फिर उसके होने की संभावना ज्यादा रहती है। काफी सारे बिना नाम के सोर्स इंडियन कैंप से निकलकर सामने आ रहे हैं। देखते हैं कि आगे क्या होता है। हमें इस बात की चिंता बिल्कुल भी नहीं है कि चौथा टेस्ट मैच कहां पर होता है। हमें इसकी परवाह बिल्कुल भी नहीं हैं। अगर आप कहें कि मुंबई में खेलना है तो हम वहां भी जाकर खेल लेंगे।

पेन ने आगे कहा " अभी हम लोग अपना पूरा ध्यान तीसरे टेस्ट मैच पर लगाना चाहते हैं। हमें प्रोटोकॉल पता है और ये भी जानते हैं कि हमसे क्या उम्मीद की जाती है। हम इस हफ्ते उसी पर फोकस करेंगे अगले हफ्ते जो होगा वो देखा जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में खबरें आई थी कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है क्योंकि वहां पर कोरोना को लेकर काफी कड़े प्रोटोकॉल बनाए गए हैं। भारतीय टीम नहीं चाहती है कि एक बार फिर उन्हें क्वांरटीन होना पड़े।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की नर्स ने आईपीएल के दौरान अंदरुरी खबरों के लिए भारतीय क्रिकेटर को किया था एप्रोच

Quick Links

Edited by Nitesh