IND vs NZ : टिम साउदी ने छक्कों के मामले में वीरेंदर सहवाग को छोड़ा पीछे, बनाया खास रिकॉर्ड

Neeraj
टिम साउदी ने भारतीय गेंदबाजों की ली जमकर खबर (Photo Credit- X/@BLACKCAPS)
टिम साउदी ने भारतीय गेंदबाजों की ली जमकर खबर (Photo Credit- X/@BLACKCAPS)

India vs New Zealand Tim Southee Sixes Records : टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाजों के धैर्य की परीक्षा होती है, लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो धैर्य दिखाने की बजाय आक्रामकता दिखाने में भरोसा रखते हैं। टेस्ट में जहां कितने बल्लेबाज ऐसे हैं जो हवा में शॉट ही नहीं खेलना चाहते, तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो हमेशा गेंद को हवा में ही उड़ाए रखना चाहते हैं। ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं न्यूजीलैंड के टिम साउदी। वैसे तो साउदी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जब उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह लंबे शॉट्स लगाना खूब पसंद करते हैं। उनकी इसी पसंद ने अब उन्हें धाकड़ भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से आगे पहुंचा दिया है।

छक्कों के मामले में सहवाग से आगे निकले टिम साउदी

पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने भारत के लिए खेली 180 टेस्ट पारियों में 91 छक्के लगाए हैं। दूसरी ओर साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अपनी 148वीं पारी में ही अपना 92वां छक्का लगा दिया है। इस तरह टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में अब साउदी सहवाग से आगे निकल चुके हैं।

कुल मिलाकर वह टेस्ट में दुनिया के छठे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं। साउदी से आगे अब जैक्स कैलिस (97), क्रिस गेल (98), एडम गिलक्रिस्ट (100), ब्रैंडन मैकुलम (107) और बेन स्टोक्स (131*) हैं।

पहले टेस्ट में मजबूत हुई न्यूजीलैंड

बेंगलुरु में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को तीसरे दिन के पहले सेशन की समाप्ति तक 299 रनों की बढ़त मिल चुकी है। इसका अधिकांश श्रेय टिम साउदी और रचिन रविंद्र को जाता है। तीसरे दिन की शुरुआत में 233/7 का स्कोर हो जाने के बाद साउदी और रविंद्र ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। खास तौर से साउदी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और तीन छक्के लगा दिए।

लंच होने तक साउदी 50 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं रविंद्र 104 के स्कोर पर नाबाद हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 97 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लंच से पहले के अंतिम चार ओवरों में न्यूजीलैंड ने कुल 58 रन बटोरे जो यह दिखाता है कि दोनों किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications