Tom Blundell Statement Team India: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 का व्हाइट वॉश करने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड का भी क्लीन स्वीप करने में सफल होगी। हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो पाया। कीवी टीम ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस बीच न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने टीम इंडिया की तैयारियों के बारे में बात की और बताया कि कैसे ब्रॉडकास्टर्स सीरीज का बिल्ड अप कर रहे थे। उनका स्लोगन 5-0 था।
टॉम ब्लेंडल टीम के प्रदर्शन से हुए खुश
गौरतलब हो सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जिसे टॉम लैथम एन्ड कंपनी ने 8 विकेट से जीता था। वहीं, पुणे में हुए दूसरे टेस्ट को न्यूजीलैंड 113 रन से जीतने में सफल रही थी। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में लगातार 19वीं टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रही थी, लेकिन कीवी टीम ने उसे चकनाचूर कर दिया। न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत में अपनी पहली सीरीज जीतने में सफल हुई।
टॉम ब्लंडेल ने कहा, 'जब हम पहली बार आए थे, तो मुझे लगता है कि उनके टीवी पर एक नारा था जिसमें उनके घरेलू समर के लिए 5-0 या कुछ इस तरह का इरादा था। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद हमारी टीम को कम आंका होगा। लेकिन मैं टीम इंडिया के प्रदर्शन से हैरान हूं।'
ब्लेंडल ने एसईएन रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि हमने जो हासिल किया है और जिस तरह से हमने मुकाबला किया है, वह शानदार है। हमारी टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, जिससे भारतीय टीम काफी हैरान हैं। इस बात में कोई शक नहीं टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ है, उससे वे थोड़े हैरान हैं।'
गौरतलब हो कि इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।