Tom Latham Questioned Indian Captain Rohit Sharma Decision : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के रोहित शर्मा के फैसले को गलत बताया है। टॉम लैथम के मुताबिक अच्छा हुआ न्यूजीलैंड की टीम टॉस हार गई नहीं तो वह भी यही फैसला करने वाले थे।
दरअसल बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द होने के बावजूद रोहित शर्मा ने दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ले लिया था। ओवरकास्ट कंडीशंस होने के बावजूद उन्होंने बैटिंग करने का निर्णय लिया। इसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। टिम साउदी और मैट हेनरी की स्विंग और सीम के आगे पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई और आखिर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
टॉस जीतकर हम भी बैटिंग ही करने वाले थे - टॉम लैथम
मैच के बाद बातचीत के दौरान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने के फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वो भी यही फैसला लेने वाले थे और इसी वजह से टॉस हारना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। टॉम लैथम ने कहा,
हम भी पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे। आखिर में टॉस ना जीतने का फायदा हमें मिला। हमने लगातार सही एरिया में गेंदबाजी की और इसका हमें फायदा मिला। पहली दो पारियों ने हमारे लिए गेम सेट कर दिया। हमें पता था कि तीसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज जबरदस्त वापसी करेंगे। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी की। रचिन रविंद्र और टिम साउदी के बीच जो साझेदारी हुई थी, उसकी वजह से हम मैच में आगे हो गए। उस वक्त गेम बराबरी पर था लेकिन उस साझेदारी ने हमें आगे कर दिया। इसके बाद 107 के छोटे टार्गेट को चेज करना ज्यादा मुश्किल नहीं था।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला अब पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि उस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी की जाए। भारत के लिए दूसरा मैच काफी ज्यादा अहम होगा।