टेस्ट में भारत के लिए 10 सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, शुभमन गिल को मिली कौन सी पोजीशन

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Top 10 highest Test score by Indian batsman: भले ही हालिया समय में टी-20 क्रिकेट ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया है लेकिन आज भी टेस्ट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है। लगभग हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि उसे अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका जरूर मिले। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की तकनीकी और दृढ़ता का टेस्ट लिया जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई ऐसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट पर लंबे समय तक राज किया है। टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन कई बार भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा करके दिखाया है।

Ad

बीते गुरुवार को जब भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की पारी खेली तो एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज चर्चा में आ गए। गिल की यह पारी ऐतिहासिक रही और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। हालांकि इतनी बड़ी पारी खेलने के बावजूद भी वह भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के मामले में टॉप फाइव में भी नहीं पहुंच पाए हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेली गई 10 सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियों पर।

टेस्ट में भारत के लिए 10 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर

10- दिसंबर 2004 में सचिन तेंदुलकर ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 248 रनों की पारी खेली थी जो टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।

9- जनवरी 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में वीरेंद्र सहवाग ने 247 गेंद में ही 254 रन बना दिए थे।

8- अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में विराट कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी जो 3 जुलाई, 2025 तक किसी भारतीय कप्तान की सर्वोच्च टेस्ट पारी थी।

7- इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में गिल ने 387 गेंद में 269 रन बनाए और अब वह टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान हैं।

6- अप्रैल 2004 में पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 270 रनों की पारी खेली थी।

5- मार्च 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में जब भारत फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुआ था तब वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था।

4- दिसंबर 2009 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 254 गेंद में 293 रनों की पारी खेली थी और अपने तीसरे तिहरे शतक से सात रन दूर रह गए थे।

3- दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान में करुण नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी।

2- मार्च 2004 में सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की पारी खेली थी और मुल्तान के सुल्तान बने थे।

1- मार्च 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के मैदान में सहवाग ने केवल 304 गेंद में 319 रन बना दिए थे और टेस्ट में अपना दूसरा तिहरा शतक मारा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications