#4 रोहित शर्मा (61 गेंदों पर 111 रन), लखनऊ, 2018
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन मैच में अपने टी20 करियर का चौथा शतक लगाया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस धुंआधार पारी की बदौलत रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और इसकी वजह से लखनऊ वालों को एक बेहतरीन पारी का आनंद मिला।
#3 लेंडल सिमंस (51 गेंद पर 82 रन), मुंबई, 2016
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में विपक्षी टीम के सिमंस ने एक मुश्किल परिस्थिति में मैदान पर आकर मैच जिताऊ पारी खेली थी। एक समय पर जब वेस्टइंडीज का स्कोर भी बेहद कम था और उसके विकेट लगातार गिर रहे थे, तब लेंडल सिमंस ने मैदान पर आकर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि उन्होंने अपनी इस पारी का ज्यादा आनंद नहीं लिया, क्योंकि वह अपनी इस पारी के दौरान दो बार नो-बॉल पर आउट भी हुए थे।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम की आगामी 5 सीरीज के बारे में पूरी जानकारी