टी20 क्रिकेट चौके और छक्कों का मुख्य रूप से खेल होता है। इस प्रारूप में बल्लेबाज एक-दो रन के साथ-साथ बड़े शॉट लगाने का भी जोखिम उठाता है। इस प्रारूप में जिस टीम के खिलाड़ी जितने अधिक बड़े शॉट लगाने में सफल होते हैं , उनकी टीम को उतना ही फायदा मिलता है। दर्शकों को भी बल्लेबाजों के बल्ले से बड़े-बड़े शॉट देखने में काफी मजा आता है। बल्लेबाज चौके और छक्के लगाने में हिचकिचाते नहीं है। हालाँकि कई बार बल्लेबाज इस कोशिश में आउट भी हो जाते हैं लेकिन इससे अन्य बल्लेबाज बड़े हिट लगाने से नहीं घबराते।
2020 में दर्शकों को कोरोना की वजह से कई महीनों तक क्रिकेट देखने को ही नहीं मिला। हालाँकि इसके पहले और हाल ही में इस साल कई टीमों ने टी20 मैच खेले हैं। इस साल कई बल्लेबाजों ने टी20 प्रारूप में जमकर बड़े शॉट लगाए हैं और बाउंड्रीज लगाने के मामले में अव्वल रहे। 2020 में अब किसी भी टीम को कोई भी टी20 मैच नहीं खेलना है और इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्होंने इस साल टी20 में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगायी हैं।
यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाई
#3 टिम साइफर्ट (47)
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट का बल्ला इस साल टी20 में खूब चला है। इस साल इस बल्लेबाज ने 50 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाये हैं और न्यूजीलैंड के लिए अहम योगदान दिया है। टिम साइफर्ट ने इस साल 11 टी20 में 31 चौको और 16 छक्कों की मदद से कुल 47 बाउंड्रीज लगाते हुए 352 रन बनाये हैं। साइफर्ट इस साल टी20 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं।
#2 डेविड मलान (56)
इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उतने सफल नहीं हैं , जितना उन्होंने अपने डेब्यू के बाद टी20 प्रारूप में सफलता हासिल की है। साल 2017 में इंग्लैंड के लिए टी20 डेब्यू करने वाले मलान ने इंग्लैंड के विष्फोटक बल्लेबाजों के बीच अपनी निरंतर रन बनाने की कला से अलग पहचान बनाई है। इस साल मलान ने 10 टी20 मैचों में लगभग 50 की औसत से 397 रन बनाये हैं । इस दौरान मलान ने 46 चौको और 10 छक्कों को मिलाकर 56 बाउंड्रीज लगाई हैं।
#1 मोहम्मद हफीज (56)
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 2020 में टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और हफीज इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हफीज ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों के मुँह बंद कर दिए हैं ,जिन्होंने हफीज को टीम में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी। हफीज ने इस साल 10 टी20 में 83 की औसत से 415 रन बनाये हैं और इनके बल्ले से इस साल 56 बाउंड्रीज आयी हैं।