सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर से आशय जब कोई बल्लेबाज किसी पारी में अन्य बल्लेबाजों की तुलना में सर्वाधिक स्कोर बनाता है तो उसे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर कहते हैं। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच टी-20 मुकाबलों में भारत की तरफ से कई दिग्गज बल्लेबाजों ने मुकाबले खेले हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को टी20 काफी रास आता है और इन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम है। वॉटसन ने सर्वाधिक नाबाद 124 रनों की पारी 2016 में सिडनी के मैदान में खेली थी। बात की जाये अगर भारतीय बल्लेबाजों की तो इस प्रारूप में कोई भी भारतीय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया है।
यह भी पढ़े : AUS v IND - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
आज इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारतीय बल्लेबाजों के तीन सर्वाधिक स्कोर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 रोहित शर्मा (79*) ब्रिजटाउन, 2010
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 में तीसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। साल 2010 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टी20 के मैच के दौरान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कमाल की पारी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए खेली थी। ब्रिजटाउन के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने ओपनर्स के धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 184 रन का बड़ा स्कोर बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी डर्क नेन्स और शॉन टेट की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह विफल हो गयी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सफल नहीं हुआ। रोहित अकेले ही डटकर खेलते रहे और 46 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में रोहित ने 4 चौके और 6 छक्के जड़े थे। हालाँकि रोहित की शानदार पारी भी भारत को हार से नहीं बचा पाई थी।
#2 विराट कोहली (82*), मोहाली, 2016
साल 2016 में आयोजित टी20 विश्व कप भारत में खेला गया था। सुपर 10 ग्रुप के तहत खेले गए मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ था। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरस से आरोन फिंच ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली तथा अन्य बल्लेबाजों की छोटी पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की एक शानदार पारी खेली और भारत को मैच जिताया। विराट ने 51 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले।
#1 विराट कोहली (90*), एडिलेड , 2016
2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम के लिए पहले ही टी20 मैच में विराट कोहली ने अपने टी२० करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया साथ ही यह व्यक्तिगत स्कोर टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। विराट ने 55 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाये और इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े। विराट की शानदार पारी और भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारत ने 37 रन से यह मैच अपने नाम किया था।